संतकबीरनगर, जनवरी 12 -- राजघाट, हिन्दुस्तान संवाद। बेलहर विकास खंड क्षेत्र में सड़क मरम्मत कार्य की गुणवत्ता पर सवाल खड़े हो गए हैं। पीठिया चौराहे से सुकरौली भिटवा चौराहे को जोड़ने वाले मार्ग का हाल ही में मरम्मत कार्य कराया गया था, लेकिन निर्माण पूरा होते ही सड़क जगह-जगह से उखड़ने लगी। इससे नाराज ग्रामीणों ने रविवार को सड़क पर उतरकर प्रदर्शन किया और जिम्मेदारों के खिलाफ आक्रोश जताया। ग्रामीणों का कहना है कि सड़क निर्माण में मानकों की अनदेखी की गई है। घटिया सामग्री और लापरवाही के चलते नई सड़क कुछ ही दिनों में खराब होने लगी, जिससे आवागमन में दिक्कतें बढ़ गई हैं। आए दिन बाइक और साइकिल सवार फिसलकर गिर रहे हैं, वहीं बरसात में स्थिति और भी बदतर होने की आशंका है। प्रदर्शन कर रहे श्रीराम वर्मा, राजेन्द्र आजाद, शिवकुमार, हीरा लाल चौधरी, लक्ष्मण ग...