देवरिया, सितम्बर 29 -- देवरिया, निज संवाददाता। शहर के देवरिया रामनाथ में एक सीसी सड़क बनने के दो माह बाद ही उसकी गिट्टियां उखड़ने लगी हैं। जिससे सड़क के निर्माण की गुणवत्ता पर लोग सवाल खड़ा कर रहे हैं। उधर वार्ड निवासी एक व्यक्ति ने इसकी शिकायत आईजीआरएस पोर्टल पर की है, शिकायत के बाद हुई जांच में सड़क के निर्माण में खामियां मिली हैं। इसे लेकर पालिका के अधिशासी अधिकारी ने सम्बन्धित ठेकेदार को नोटिस जारी किया है। शहर के रामनाथ देवरिया वार्ड नं. 28 में एक सीसी सड़क व नाली का निर्माण दो माह पूर्व हुआ था। उधर सड़क बनने के कुछ दिन बाद ही गिट्टियां उखड़ने लगीं हैं। जिसकी शिकायत वार्ड के एक व्यक्ति ने आईजीआरएस के माध्यम से की है। शिकायत के बाद नगर पालिका परिषद के अवर अभियन्ता द्वारा सड़क का स्थलीय निरीक्षण किया, जिसमें सड़क का निर्माण कार्य मानक ...