अररिया, जून 17 -- अररिया, निज संवाददाता। अररिया थाना क्षेत्र के बनगामा पंचायत के वार्ड संख्या 13 घाट टोला में एक महिला की गला मरोड़ कर हत्या किए जाने का मामला सामने आया है। मृतक महिला 47 वर्षीय मंगनी देवी के परिजनों ने महिला की दूसरे पति पर हत्या का आरोप लगाया है। दरअसल मृतक महिला मंगनी देवी की पति की मौत 15 वर्ष पूर्व हो चुकी थी। मंगनी देवी को एक बेटा व दो बेटी है। दोनों बेटियों की शादी हो चुकी है। जबकि बेटा परिवार के साथ गांव में ही दूसरी जगह घर बना कर रह रहा है। फिलहाल उनका बेटा मिथुन कुमार ऋषिदेव पंजाब में है। मृतक महिला के रिश्तेदार कैलाश ऋषिदेव ने बताया कि एक साल पहले मंगनी देवी ने नगर थाना क्षेत्र के ही पैकटोला गांव के विधूर पप्पू राय से शादी की थी। शादी के बाद पप्पू राय महीने में 10 से 15 दिन मंगनी देवी के बनगामा स्थित घर पर रहा कर...