सहरसा, मई 4 -- कहरा, एक संवाददाता। बनगांव नगर पंचायत के वार्ड 3 के 40 वर्षीय युवक चंद्रभूषण झा ने घर में फंदा से लटक कर आत्महत्या कर ली है। वह गांव में आटा चक्की एवं अन्य कार्य कर परिवार का जीवनयापन करता था। बताया जाता है कि उसके भतीजा के मुंडन का शुक्रवार को भोज आयोजित था। रात में फांसी का फंदा पर झूल गया। परिजनों ने देखा तो आनन फानन में इलाज के लिए सदर अस्पताल ले जाया गया है। जहां चिकत्सिकों ने मृत घोषित कर दिया। स्थानीय पुलिस द्वारा शव को कब्जे में ले पोस्टमार्टम करवा परिजनों को सौंप दिया। मृतक को एक पुत्री एवं एक पुत्र है। बनगांव थानाध्यक्ष पिंकी कुमारी ने कहा कि आवेदन मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...