सहरसा, अप्रैल 17 -- कहरा। बनगांव नगर पंचायत के वार्ड 8 स्थित कामत टोला नवसृजित विद्यालय एक कि. मी. दूर मौजेलाल शर्मा राम विद्यालय में संचालित हो रहा है। कामत टोला के छोटे-छोटे अतिव्यस्त व्यस्त सहरसा - सुपौल मुख्य मार्ग के रास्ते विद्यालय आना पड़ता है। ऐसे हालत में अप्रत्याशित घटना होने का भय भी बना रहता है। यह बतादें कि अब तक उचित शिक्षा से वंचित इस टोला मे शिक्षा के उचित प्रसार के लिए वर्ष 06-07 मे यहां नवसृजित विद्यालय का शुरुआत किया गया था। लेकिन यहां निजी दाताओं द्वारा विद्यालय के लिए जमीन दान नहीं दिए के कारण कामत टोला नवसृजित विद्यालय को एक कि. मी. दुर स्थित मौजे लाल शर्मा राम मध्य विद्यालय मे विघटित कर दिया गया। स्थानीय अविभावकों के अनुसार विद्यालय के लिए जमीन उपलब्ध करवाना जिला प्रशासन का दायित्व है। बच्चों के उचित शिक्षा, सड़क निर्...