बांका, दिसम्बर 11 -- रजौन(बांका), निज संवाददाता। रजौन प्रखंड क्षेत्र के मोरामा-बनगांव पंचायत के बनगांव के वार्ड नंबर 01 में पेय जल के लिए त्राहिमाम मचा है। इस वार्ड के लोग पेय जल की समस्या से पिछले 15 दिनों से दो-चार हो रहे हैं, लेकिन विभाग बेखबर हैं। बनगांव के वार्ड नंबर 01में हर घर, नल का जल योजना का मोटर पंप खराब हो जाने से लोगों के बीच पेय जल की गंभीर समस्या उत्पन्न हो गई है। वार्ड नंबर 01 के पेयजल योजना के मोटर से ज्यादातर दलित परिवार के लोग लाभान्वित होते है और पिछले 15 दिन से लोगों के बीच पानी के लिए त्राहिमाम मचा है। ग्रामीण निरंजन सिंह, प्रमोद मंडल, राजेंद्र पासवान,अशोक पासवान, जितेंद्र पासवान, परशुराम पासवान , धनंजय प्रसाद सिंह, जयकुमार सिंह, अवधेश मंडल आदि ने बताया कि मोटर खराब रहने को लेकर गांव के वार्ड सदस्य सहित मुखिया को मा...