लखीमपुरखीरी, सितम्बर 10 -- भारत नेपाल सीमा पर स्थित बनगवां मंडी पहुंचे एसडीएम व सीओ ने निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने सोशल मीडिया पर चल रही अवैध निर्माण की खबरों को लेकर मौका मुआयना किया। सोशल मीडिया पर पिछले कई दिनों से बनगवां मंडी में अवैध दुकानों के निर्माण का मामला चल रहा था। जिसके बाद मंगलवार को एसडीएम डा. अवनीश कुमार व सीओ यादवेंद्र यादव ने पलिया के गौरीफंटा क्षेत्र की बनगवां मंडी का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान अधिकारियों ने दुकानदारों से जानकारी हासिल करने के अलावा अवैध निर्माण के बारे में पूछताछ की। सीओ यादवेंद्र यादव ने दुकानदारों से कहा कि अगर किसी द्वारा अवैध तरीके से दुकानों का निर्माण कराया जाएगा तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। बाकी दुकानों की जांच चल रही है और जांच होने के बाद ही आगे स्थिति के बारे में स्पष्ट होगा। फिलहाल...