रामगढ़, जून 1 -- रामगढ़, शहर प्रतिनिधि। रामशोभा कॉलेज ऑफ एजुकेशन में शनिवार को राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत विशेष कार्यक्रम हुआ। इस दौरान विश्व तंबाकू निषेध दिवस के अवसर पर बनखेता नशा उन्मूलन अंतर्गत नुक्कड़ नाटक और रैली का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में महाविद्यालय के बी.एड 2024-26 के प्रशिक्षुओ ने भाग लिया। महाविद्यालय के आईक्यूएसी कोर्डिनेटर व राष्ट्रीय सेवा योजना के अधिकारी अभिषेक कुमार पांडेय ने कहा वर्ष 2025 का थीम तंबाकू और निकोटीन उत्पादों पर उद्योग की रणनीति को उजागर करना है। विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा हर साल 31 मई को विश्व तंबाकू निषेध दिवस का आयोजन किया जाता है। ताकि तंबाकू और इसके उत्पादों के सेवन से जुड़े जोखिम और परिवार, समाज और पर्यावरण पर इसके बुरे प्रभाव के बारे में जागरूकता बढ़ाई जा सके। यह कार्यक्रम सहायक व्याख्याता शिव...