अलीगढ़, सितम्बर 22 -- बनखंडी शिव मंदिर पर रात्रि में रहता है अंधेरा : इगलास कस्बा से एक किलोमीटर दूर गांव गोरई के जटवार रोड पर एक प्राचीन मंदिर बनखंडी महादेव आश्रम गोरई पर है। यहाँ रात के समय लाइट की व्यवस्था नहीं है। शिव भक्तों ने बताया कि यहां पर दिन में सुबह 10 से शाम पांच बजे तक लाइट आती है। लेकिन शाम होते ही चली जाती है। बनखंडी वाली लाइन ट्यूबवेल की खेत की लाइन से कनेक्ट है। शिव भक्तों का कहना हैं कि इसके लिए अलग से गांव की टाउन वाली लाइन से जोड़ा जाए। जिससे रात को आश्रम पर रोशनी की व्यवस्था हो सके। क्यूंकि रात के अधेरे में गोशाला में गो सेवा में परेशानी होती हैं और आश्रम पर रहने वाले संतो में भय का माहौल रहता है। शिवभक्तों ने सरकार से आश्रम पर रात के समय बिजली व्यवस्था की मांग की है। बताते चले कि इस आश्रम के लिए योगी बाबा ने एक करोड़...