रांची, नवम्बर 26 -- कर्रा, प्रतिनिधि। कर्रा प्रखंड के हाकाजांग पंचायत अंतर्गत बनकुली गांव में बुधवार को बिरसा फसल विस्तार योजना एवं राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन योजना के तहत किसानों के बीच विभिन्न फसलों के बीजों का निःशुल्क वितरण किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता पंचायत मुखिया शांति तिर्की ने की, जबकि वितरण प्रक्रिया प्रखंड तकनीकी प्रबंधक स्नेह लता तिग्गा की देखरेख में संपन्न हुई। इस दौरान किसानों को गेहूं, चना, सरसों, मसूर एवं मक्का के बीज उपलब्ध कराए गए। बीज वितरण प्रक्रिया में पहली बार ब्लॉक चेन टेक्नोलॉजी का प्रयोग किया गया। कार्यक्रम में स्नेह लता तिग्गा ने किसानों को सरकार की विभिन्न कृषि योजनाओं की जानकारी दी। जिसमें किसान क्रेडिट कार्ड, मृदा परीक्षण, किसान समृद्धि योजना, सोलर पैनल स्थापना एवं टपक सिंचाई प्रणाली जैसी योजनाएं शामिल थ...