जमशेदपुर, जुलाई 13 -- पटमदा: पटमदा प्रखंड अंतर्गत बनकुंचिया मध्य विद्यालय के सहायक अध्यापक के रूप में कार्यरत तरणी सहिस का रविवार को सुबह बनकुंचिया स्थित अपने घर में ही ब्रेन हैमरेज हो गया। आनन-फानन में परिजनों द्वारा उन्हें तुरंत टीएमएच अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने स्थिति को देखते हुए हायर सेंटर ले जाने को कहा। बेहतर इलाज हेतु ले जाने के क्रम में रास्ते में ही उन्होंने दम तोड़ दिया। इसकी खबर मिलते ही शिक्षक समुदाय समेत अन्य लोगों ने शोक जताया और उनके आकस्मिक निधन को समाज के लिए अपूरणीय क्षति बताया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...