नई दिल्ली, नवम्बर 8 -- नई दिल्ली, वरिष्ठ संवाददाता। स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर आम आदमी पार्टी ने दिल्ली सरकार पर निशाना साधा है। पार्टी के दिल्ली प्रदेश संयोजक सौरभ भारद्वाज ने आरोप लगाया कि दिल्ली चुनाव से पहले शालीमार बाग में तैयार हो चुके 1470 बेड के सरकारी अस्पताल को शुरू नहीं किया जा रहा है। उन्होंने एक वीडियो 'एक्स' पर साझा कर कहा कि क्या सरकारी अस्पतालों को दिल्ली सरकार निजी हाथों में देने वाली है। सौरभ भारद्वाज ने आरोप लगाया कि अगर 1470 बेड का यह सरकारी अस्पताल शुरू हो गया तो गरीब लोगों को मुफ्त इलाज मिलना शुरू हो जाएगा। इसकी वजह से पास में ही संचालित किए जा रहे नामचीन निजी अस्पताल को नुकसान होगा। उनका कहना है कि सरकार इस निजी अस्पताल को फायदा पहुंचाने के लिए सरकारी अस्पताल को शुरू नहीं कर रही है। आम आदमी पार्टी के नेता जलज चौधरी ने...