मोतिहारी, जुलाई 9 -- नगर निगम के दायरे में आने के बावजूद वार्ड 41 का बनकट मोहल्ला आज भी बुनियादी शहरी सुविधाओं के लिए तरस रहा है। बनकट के यमुना दास, रामा सहनी, अनिरुद्ध चौधरी, लालबिहारी पटेल व गगन दास कहते हैं कि साढ़े तीन वर्ष पूर्व नगर निगम में शामिल यह मोहल्ला पक्की सड़क, नाला, स्ट्रीट लाइट, पेयजल और सार्वजनिक शौचालयों जैसी आवश्यक सुविधाओं से वंचित है। नाला नहीं होने के कारण जलजमाव की समस्या रहती है। होल्डिंग टैक्स का भुगतान करने के बावजूद उन्हें नगर निगम से सफाई व कूड़ा उठाव जैसी ही सुविधाएं मिल रही हैं। ग्रामीण पृष्ठभूमि और कृषि पर निर्भरता के कारण वे लोग कृषि भूमि पर संभावित टैक्स को लेकर भी चिंतित हैं। कहा कि इससे उनकी आर्थिक स्थिति और बिगड़ सकती है। मोहल्लेवासियों के लिए यह एक बड़ी चुनौती बन गयी है। एक ओर जहां शहर के मुख्य हिस्से मे...