गया, जनवरी 24 -- आमस प्रखंड की करमडीह पंचायत अंतर्गत बनकट गांव में आयोजित श्रीमद् भागवत कथा में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही है। कथा वाचक आचार्य दीपक मिश्रा ने कहा कि भगवान भक्ति के अधीन होते हैं और आत्मा व परमात्मा के मिलन को ही महारास कहा गया है। उन्होंने बताया कि जब तक जीवन में भक्ति का उदय नहीं होता, तब तक मानव जीवन का रहस्य समझ में नहीं आता। कथा सुनकर श्रद्धालु भाव-विभोर हो रहे हैं। आयोजन समिति के अनुसार देवी मंदिर के आठवें स्थापना दिवस पर आयोजित ज्ञान यज्ञ की पूर्णाहुति 28 जनवरी को भंडारे के साथ होगी। ग्रामीण आयोजन में बढ़-चढ़कर सहभागिता निभा रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...