मधुबनी, अप्रैल 27 -- बेनीपट्टी,निज प्रतिननिधि। एसएच 52 मुख्य पथ के बनकट्टा चौक के निकट सब्जी ले जा रही बेकाबू पिकअप वैन शनिवार की सुबह करीब छह बजे एक बाइक को टक्कर मार दिया। बाइक हवा में उछलते हुए दूर जा गिरी। बाइक पर सवार दोनों युवक दूर सड़क पर जा गिरे। आवाज सुनकर लोगों की भीड़ जुटी और दोनों घायलों को उठाने का प्रयास किया, पर एक दम तोड़ चुका था। दूसरे को अनुमंडल अस्पताल ले जाया गया जहां से सदर के लिए रेफर कर दिया गया। मृतक की पहचान करहरा गांव वार्ड 14 के बोध शर्मा के 18 वर्षीय पुत्र सुधीर शर्मा एवं घायल राम किशोर शर्मा के 20 वर्षीय पुत्र रविंद्र शर्मा के रूप में की गई है। दोनो चचेरा भाई है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस पिकअप वैन को जब्त कर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम में भेजने की तैयारी करने लगा। पर आक्रोशित लोग शव को ले जाने से र...