पीलीभीत, अप्रैल 27 -- शुक्रवार रात से सड़क पर आई बाघिन के कारण शनिवार को बनकटी महोफ रोड को एहतियातन बंद कर दिया गया। यहां जाल लगा कर आवाजाही के दौरान वैकल्पिक रास्ता दिया गया। डीएफओ के मुताबिक बाघिन को जंगल की तरफ जाने का रास्ता देते हुए निगरानी कराई जा रही है। बनकटी-महोफ रोड बंद होने और महोफ रेंज पहुंचने के लिए वैकल्पिक रास्ते तय होने के बीच काफी लोगों को आने जाने में असुविधा का सामना करना पड़ा। शुक्रवार की शाम में दरअसल बाघिन के सड़क पर आने से खलबली मच गई। बताया गया कि पीलीभीत टाइगर रिजर्व के महोफ रेंज क्षेत्र में एक बाघ भी इर्दगिर्द देखा गया। इसके बाद से एहतियातन अस्थायी रूप से मार्ग का बंद कर दिया गया। राहगीरों द्वारा बाघ को सड़क पर घूमते देखने और उसकी फोटो-वीडियो बनाने की खबर प्रचारित होने पर विभागीय अधिकारियों ने जाल लगवा कर बाघिन क...