बस्ती, सितम्बर 7 -- बस्ती, निज संवाददाता। विकास खंड सभागार में प्रमुख मेवाती देवी की अध्यक्षता व प्रमुख प्रतिनिधि रघुनाथ सिंह की मौजूदगी में क्षेत्र पंचायत सदस्य व प्रधानों की बैठक हुई। स्वयं सेवक संघ के पदाधिकारी मंचासीन रहे। संघ के पदाधिकारियों ने हरिशंकरी पौधरोपण करने की आवश्यकता पर बल दिया। समाजसेवी व पर्यावरण मित्र अवधेश पांडेय ने हरिशंकरी पौध पीपल, बरगद व पाकड़ को ब्रम्हा, विष्णु, महेश बताते हुए इन पौधों को रोप कर इनकी सेवा करने की सलाह दी। 17 सितम्बर को हर प्रधान व बीडीसी पौधरोपण करेंगे। इसके बाद क्षेत्र पंचायत की बैठक शुरू हुई, जिसमें प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. राजेश कुमार ने जेएसवाई, टीकाकरण, संचारी रोग उन्मूलन अभियान की जानकारी दिया। एडीओ कोआपरेटिव, समाज कल्याण, आईएसबी, पंचायत ने आवास से संबंधित जानकारी दिया। जिला पंचायत सदस्य प...