देवरिया, अक्टूबर 25 -- भाटपाररानी, हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र के बनकटा मिश्र स्तिथ शिव मंदिर परिसर में आगामी 11 नवंबर से 19 तक आयोजित होने वाले विष्णु महायज्ञ की तैयारी में क्षेत्रवासी जुट गए है। बिहार समस्तीपुर से पहुचे अनुभवी कारीगरों द्वारा पांच मंजिली यज्ञ मंडप का कार्य अंतिम दौर में है। यज्ञ मंडप के निर्माण में बांस बल्ली सरपत आदि का प्रयोग किया जा रहा है। यज्ञ मंडप के निर्माण में सहयोग के लिए प्रतिदिन स्थानीय गांव को छोड़ कर भवन टोला, मठिया, दनउर, बेदवलिया, जिरासो, मल्हना, छतरपुरा व मल्हनी आदि गांवों के श्रद्धालु शामिल हो रहे है। इस अवसर पर योगी संत श्याम शरण दास ने बताया कि यज्ञ का शुभारंभ 1100 कन्याओं के कलश यात्रा से प्रारंभ होकर रामलीला, प्रवचन के बीच वैदिक मंत्रोच्चार व पूजन के साथ 11 से 19 नवम्बर के बीच सम्पन्न होगा। इसमें हजार...