रांची, जुलाई 10 -- खूंटी, संवाददाता। जिले में 19 जून को हुई मूसलधार बारिश ने खूंटी-सिमडेगा मुख्य मार्ग की जीवनरेखा माने जाने वाले बनई नदी पर बने पुल को गंभीर रूप से क्षतिग्रस्त कर दिया था। पुल टूटने के कारण इस मार्ग से होकर गुजरने वाले वाहनों और आम यात्रियों को वैकल्पिक संकरे रास्तों से होकर गुजरना पड़ रहा था। इससे स्कूली बच्चों, बीमार लोगों और ग्रामीणों को भारी परेशानी हो रही थी। पुल ढहने के तुरंत बाद से ही स्थानीय लोगों, जनप्रतिनिधियों और सामाजिक कार्यकर्ताओं द्वारा बनई नदी में मजबूत पक्का डायवर्सन बनाने की मांग उठाई जा रही थी। इस संदर्भ में सांसद कालीचरण मुंडा, विधायक रामसूर्या मुंडा, सुदीप गुड़िया, सामाजिक कार्यकर्ता दिलीप मिश्रा और उपायुक्त आर. रॉनिटा की कोशिशें आखिरकार रंग लाई हैं। सरकार ने 1.80 करोड़ रुपये की लागत से पक्का डायवर्सन...