शामली, सितम्बर 23 -- शामली। आदर्श मंडी थानाक्षेत्र के गांव बधेव में झगड़े की शिकायत पर पहुंची पुलिस उपनिरीक्षक पर जानलेवा हमले का मामला प्रकाश में आया है। आरोप है कि झगड़े में घायल युवक ने डायल 112 पुलिस टीम के साथ हाथापाई की एवं दरोगा पर धारदार हथियार से हमला कर घायल कर दिया। इस हाथपाई में दरोगा की वर्दी भी फट गई। दरोगा की ओर से आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करा दिया गया है। रविवार की रात आदर्श मंडी थाना क्षेत्र के गांव बधेव में रमेश और दूसरे पक्ष के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया। इस बीच दूसरे पक्ष के लोगों ने रमेश पर हमला कर दिया। जिसमें रमेश घायल हो गया। रमेश ने डायल-112 पर पुलिस को सूचना दी। सूचना पर डायल-112 पर तैनात उपनिरीक्षक राजीव कुमार मौके पर पहुंचे और घायल रमेश से घटना की जानकारी ली। इसके बाद पुलिस ने घायल को अस्पताल में भर्ती...