शामली, जून 9 -- रविवार दोपहर शहर के बधेव हाईपास पर करनाल की ओर जा रही ईट से भरी ट्रेक्टर ट्राली में पीछे से ट्रक द्वारा टक्कर मार दिए जाने से जहां चालक बाल बाल बच गया वही हादसा इतनी भीषण था के ट्रेक्टर ट्राली और ट्रक करीब 10 फीट नीचे खाई में जा गिरे। हादसे के बाद ईट हाईवे पर बिखर गई थी, जिनको बाद में वहां से हटाया गया। रविवार को ट्रेक्टर ट्राली चालक गुलजार क्षेत्र के गांव हींड से ईट भरकर करनाल जा रहा था। बताया जाता है कि जब वह बधेव हाईपास पर पहुंचा तो इसी दौरान पीछे से आ रहे एक ट्रक चालक ने अपना संतुलन खोते हुए ईट से भरी ट्रेक्टर ट्राली में जोरदार टक्कर मार दी। हादसे इतना भीषण था कि ट्रेक्टर ट्राली में रखी ईटे हाईवे पर बिखर गई और ट्रेक्टर ट्राली सहित ट्रक बाईक के नीचे करीब 10 फीट गहरी खाई में जा गिरे। हादसे में ट्रेक्टर ट्राली चालक गुलजार...