शामली, मई 28 -- बजट जारी होने के महीनों बाद भी बधेव- गोहरनी पुल का निर्माण प्रारंभ न होने की समस्या को हिन्दुस्तान ने प्रमुखता से उजागर किया। इसका नतीजा रहा कि लोक निर्माण विभाग ने खबर प्रकाशित होने के अगले ही दिन पुल का निर्माण प्रारंभ करा दिया है। निर्माण प्रारंभ होते ही अब तीन साल पुरानी समस्या का निदान हो सकेगा। जर्जर पुल पानी में भरभराकर टूट गया था। इस पर करीब एक साल से आवागमन बंद था। बधेव-गोहरनी मार्ग का पूर्वी नहर पूर्वी युमना नहर पुल करीब तीन साल से जर्जर हालत में था। करीब डेढ़ साल पुल पर अवागमन बंद कर दिया गया था। करीब नौ माह पहले यह जर्जर पुल पानी में भरभराकर गिर गया था। लोक निर्माण विभाग ने इस पुल की जर्जर हालत को देखते हुए पुल के दोनों ओर पक्की दीवार कर आवागमन महीनों पहले ही बंद कर दिया था। जिससे की इस पुल से जुडें बधेव, गोहरन...