शामली, जून 23 -- क्षेत्र के गांव बधेव में रविवार सुबह हुई बारिश के दौरान आकाशीय बिजली गिरने की घटना से गांव में अफरा-तफरी मच गई। अचानक गिरी बिजली ने गांव के कई हिस्सों को क्षतिग्रस्त कर दिया, वहीं एक महिला के घायल होने और एक आवारा कुत्ते की मौत की भी सूचना है। आकाशीय बिजली गिरने से गांव में करीब आधा दर्जन मकानों में नुकसान पहुंचा है, जिनके इंवर्टर बैटरे, पंखे, कूलर, फ्रिज सहित विद्युत उपकरण फुक जाने से लाखों रूपयों का नुकसान पहुंचा है। रविवार की सुबह से ही जिले में में रुक-रुक कर बारिश हो रही थी। साथ ही आकाशीय बिजली की जोरदार आवाजों से लोग सहमे रहे। इसी दौरान आकाशीय बिजली सीधे गांव बधेव में स्थित प्राचीन शिव मंदिर पर गिरी। बिजली गिरने से मंदिर की एक दीवार क्षतिग्रस्त हो गई और मां शाकुंभरी देवी की मूर्ति का शीशा टूट गया। सौभाग्यवश, घटना के...