शामली, मई 15 -- सड़क सुरक्षा के तहत आयोजित बैठक में डीएम ने बधेव और गोहरनी जक्शन पर हाईमास्ट लाइटों के कनेक्शन कर तुरंत चालू करने के निर्देश बिजली विभाग के अफसरों को दिए। इसके साथ ही उन्होंने ब्लैक स्पॉट, स्पीड़ ब्रेकर पर संकेतक लगाने के निर्देश दिए है। डीएम अरविन्द कुमार चौहान की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित की गई।आयोजित बैठक में डीएम ने अधिकारियों से सड़क सुरक्षा की दृष्टि से एजेंडा बिंदु के अनुसार समीक्षा करते हुए उचित दिशा निर्देश देते हुए सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए ब्लैक स्पॉट, स्पीड ब्रेकर,व संकेतक लगाने के निर्देश के साथ ही जहां पर भी अधिक रोड एक्सीडेंट होते हैं उन स्थानों को पर विशेष रूप से सुधारात्मक कार्यवाही के निर्देश दिए साथ ही अतिक्रमण पर भी कार्यवाही के निर्देश दिए। बैठक में स...