रुद्रप्रयाग, सितम्बर 23 -- बधाणीताल-छेनागाड़ मोटरमार्ग पर शीघ्र निर्माण शुरू कराने सहित चार सूत्रीय मांगों को लेकर बांगर विकास एकता समिति के शिष्टमंडल ने विधायक भरत सिंह चौधरी से मुलाकात की। उन्होंने प्रमुख समस्याओं पर त्वरित कार्यवाही की मांग की। बांगर एकता समिति के शिष्टमंडल ने विधायक भरत सिंह चौधरी से मुलाकात कर कहा कि पिछले लंबे समय समय से बधाणीताल-छेनागाड मोटरमार्ग बनाने की मांग की जा रही है, लेकिन अभी तक पश्चिमी बांगर पूर्वी बांगर से लिंक नहीं हो सका है। उन्होने विधायक से उक्त मोटरमार्ग पर अधिकारियों से सकारात्मक एवं त्वरित कार्रवाई करने की मांग की। कहा कि लस्तर वाया सिंचाई योजना का मामला भी पिछले डेढ़ दशक से चल रहा है, लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही नहीं का सकी है। योजना से लगभग पचास गांवों को लाभ मिलना था। ऐसे में उक्त पर विभागीय अधिक...