Katihar, मई 8 -- पहलहाम आतंकी हमले का बदला लेने के लिए पाकिस्तान पर एयर स्ट्राइट ऑपरेशन सिंदूर भारतीयों के दिलों में घर बना रहा है। गौरव के इन पलों को याद रखने और सेना के शॉर्य को सलाम करने के लिए लोग इस ऑपरेशन को अपने जीवन का हिस्सा बना रहे हैं। कटिहार में एक दंपती ने अपनी नवजात बेटी का नाम संदूरी रखा है क्योंकि उसका जन्म ऑपरेशन संदूर के दिन यानी सात मई को हुआ। बेटी के इस नाम से माता पिता काफी खुश हैं तो इलाके के लोग उन्हें बधाई दे रहे हैं। कटिहार के कुर्सेला निवासी संतोष मंडल की पत्नी राखी कुमारी गर्भवती थी। राखी ने उसी दिन एक बेटी को जन्म दिया जिस समय पाकिस्तान पर भारतीय सेना का ऑपरेशन सिंदूर चल रहा था। हमारी संयुक्त सैन्य अभियान में पाकिस्तान के अंदर स्थित 9 आतंकी ठिकानों के बम से उड़ा दिया। घटना में कई आतंकी भी मारे गये। सेना के इस अ...