शामली, जुलाई 18 -- थाना क्षेत्र में दो किन्नर पक्ष बधाई मांगने को लेकर आमने-सामने आ गए हैं। दोनों पक्षों ने थाने जाकर एक दूसरे के विरुद्ध तहरीर देते हुए गंभीर आरोप लगाए है। कस्बा निवासी किन्नर सन्नो अपने चेलो के साथ नवजातों के जन्म पर शगुन लेने का कार्य करती है। एक महा पूर्व गुरुग्राम निवासी हाजी रेशमा से अपना क्षेत्र बेच दिया था। जिसका रजिस्ट्रेशन उसने तहसील में जाकर करा रखा है। हाजी रेशमा व उसके शिष्यों को अब क्षेत्र से बधाई मांगने का पूरा अधिकार प्राप्त है।आरोप है कि बेचे गए क्षेत्र मे कस्बा निवासी ज्योति किन्नर अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर बधाई लेने का कार्य कर रहे हैं। गुरुवार को दर्जनों किन्नरो ने थाने पहुंचकर तहरीर देते हुए कार्रवाई की मांग की है। मामले में ज्योति किन्नर का कहना है कि उस पर लगाए गए सभी आरोप निराधार है वह अपने क्ष...