बागपत, जनवरी 30 -- क्षेत्र के गांव बदरखा में बधाई लेने आए किन्नरों के बीच जमकर चले तेजधार हथियार चले, जिसमें तमंचे के बट मारकर एक पक्ष के दो किन्नर को गम्भीर रुप से घायल कर दिया। गुरुवार को बिट्टू उर्फ़ रेखा किन्नर गुट बदरखा में बधाई लेने के लिए गये तो अचानक दूसरे गुट राजबीर किन्नर ने अपने आधा दर्जन व्यक्तियों के साथ पहुंच गया। दोनो गुटों के बीच कहासुनी होने लगे। देखते ही देखते धारदार हथियार निकल आए और एक-दूसरे पर हमला शुरु कर दिया। जिसमें बिट्टू गुट के किन्नर के साथी वसीम व चांदनी घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस के सामने भी दोनों गुटों के बीच मारपीट हुई। बाद में राजबीर गुट वहां से फरार हो गया। पुलिस ने घायलों को थाने पर लाकर सीएचसी पर उपचार के लिए भेज दिया। उक्त मामले में घायल वसीम ने किन्नर सहित छह लोगों को नामजद करते हुए थाने पर तहरी...