मुरादाबाद, फरवरी 21 -- बधाई मांगने को लेकर किन्नर के दो गुटों में जमकर मारपीट हो गई। दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर मारपीट का आरोप लगाते हुए पुलिस से शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है। किन्नरों का एक गुट मुरादाबाद मार्ग स्थित एक गांव में बधाई मांग कर वापस ठाकुरद्वारा तिकोनिया बस स्टैंड पर पहुंचा, तभी वहां पर दूसरा गुट आ गया और उनके इलाके में बधाई मांगने की बात कहते हुए गाली गलौज करने लगा। देखते ही देखते मौके पर जमकर हंगामा शुरू हो गया और देखते ही देखते दोनों पक्ष आपस में भिड़ गए और उनमें जमकर मारपीट हो गई,बाद में दोनों पक्षों ने थाने पहुंचकर एक दूसरे पर मारपीट का आरोप लगाते हुए पुलिस से शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...