मुजफ्फर नगर, अगस्त 31 -- कस्बे व ग्रामीण क्षेत्र में बधाई मांगने में किन्नरों के बीच विवाद पर दर्जनों किन्नरों ने थाना प्रभारी से मिलकर पुरकाजी बधाई मांगने का इलाका अपना होने का दावा किया है। शनिवार के दिन प्रातः उत्तराखंड के मंगलौर से पूजा किन्नर व ज्वालापुर से मोनिका किन्नर अपने किन्नर चेलो को लेकर थाने पहुंची। जहां उन्होने थाना प्रभारी को स्टे की कापी दिखाकर पुरकाजी व आसपास के गांवों को अपना बताकर बधाई मांगने की मांग की है। उन्होने बताया कि वर्षो से पुरकाजी इलाके के गांवों में बधाई मांगते थे। आरोप लगाया कि कुछ समय से स्थानीय किन्नर उन्हे बधाई मांगने से मना कर परेशान करते है। थाना प्रभारी जयवीर सिंह ने किन्नरों को उसकी स्टे के आधार पर बधाई मांगने की सलाह दी है। इस दौरान प्रिया किन्नर, बाला किन्नर, राधिका किन्नर, पप्पी कामिनी, माही,खुशी,...