कुशीनगर, नवम्बर 20 -- जोकवा बाजार, हिन्दुस्तान संवाद। तुर्कपट्टी थाना क्षेत्र के गड़हिया गांव में मातम मना रहे घर पर अनजाने में बधाई देने पहुंचे किन्नरों से घर वालों से मारपीट हो गई। सूचना पर पहुंची मधुरिया पुलिस ने दोनों पक्ष को चौकी पर लाया। इस बीच काफी संख्या में किन्नर पहुंच गए। गुरुवार को गड़हिया के अवधेश शर्मा के यहां एक माह पूर्व पुत्र पैदा हुआ था, जिसकी कुछ दिन पूर्व ही मौत हो गई। इसकी जानकारी चौराखास थाने के किन्नर समाज को नहीं हो पाई और बधाई गाने दरवाजे पर पहुंच गए। मातम मना रहे घर वाले आक्रोशित हो गए और किन्नरों से मारपीट हो गई। किन्नर समाज का कहना है कि घर की महिलाएं भी टूट पड़ीं। देखते ही देखते काफी संख्या में पुलिस चौकी पर किन्नर समाज के लोग पहुंच गए। देर तक पुलिस से मारपीट करने वाले पूरे परिवार को बुला माफीनामा की जिद पर अड...