नई दिल्ली, फरवरी 20 -- दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री आतिशी मार्लेना ने गुरुवार को नई सीएम बनीं रेखा गुप्ता को बधाई दी। उन्होंने कहा कि यह महिलाओं के लिए खुशी की बात है कि दिल्ली को चौथी महिला मुख्यमंत्री मिली हैं। आतिशी ने इसके बाद मांग की कि वादे के मुताबिक पहली ही कैबिनेट बैठक में महिलाओं को ढाई हजार रुपए देने के फैसले पर मुहर लगाई जाए और 8 मार्च तक पैसा दे दिया जाए। पूर्व मुख्यमंत्री ने नई सीएम को बधाई दी और कहा कि महिला सीएम मिलना दिल्लीवालों के लिए खुशी की बात है। उन्होंने कहा, 'सबसे पहले मैं दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता जी और उनके पूरे कैबिनेट को शपथ ग्रहण पर बधाई देती हूं। दिल्ली को अपनी चौथी महिला मुख्यमंत्री मिली है, यह दिल्ली की महिलाओं के लिए खुशी की बात है। मैं उम्मीद करती हूं कि एक महिला मुख्यमंत्री के नाते जो वादे भाजपा न...