मथुरा, अक्टूबर 7 -- बधाई के नाम पर ट्रेन में हंगामा करने वाले दो मंगलमुखियों को आरपीएफ ने यात्रियों की सूचना पर गिरफ्तार कर लिया। आरपीएफ ने दोनों के खिलाफ रेलते एक्ट के तहत कार्रवाई की। जैसे जैसे दीपावली नजदीक आ रही है बधाई के नाम पर मंगलमुखियों का आतंक बढ़ता जा रहा है। ट्रेनों में भी मंगलमुखियों का आतंक बढ़ गया है। रविवार को आरपीएफ थाना प्रभारी निरीक्षक यूके कौशिक को कंट्रोल से सूचना मिली की कैरला एक्सप्रेस में बधाई के नाम पर मंगलमुखियों द्वारा हंगामा किया जा रहा है। इस सूचना के बाद आरपीएफ थाना प्रभारी निरीक्षक मय फोर्स के ट्रेन के आने की प्रतिक्षा करने लगे। ट्रेन जब जंक्शन पहुंची तो आरपीएफ की टीम ने हंगामा करने वाले दो मंगलमुखियों को पकड़ लिया। उनके खिलाफ रेलवे एक्ट के तहत कार्रवाई की गई। आरपीएफ थाना प्रभारी निरीक्षक यूके कौशिक ने बताया...