बांका, अगस्त 4 -- रजौन(बांका)। निज संवाददाता बद से बदतर होती जा रही जर्जर भागलपुर-हंसडीहा एनएच 133 ई मार्ग एक बार फिर करीब 10 पूर्व की कहानी कहने लगी है। उस वक्त अस्तित्व विहीन जर्जर सड़क अक्सर छोटी-बड़ी दुर्घटनाओं व महाजाम को लेकर चर्चित हो चुका था। इधर फिर यही कहानी यह सड़क मार्ग कहने लगी है। इस सड़क मार्ग के चौड़ीकरण की योजना भूमि अधिग्रहण के विवादों में क्या उलझी की सड़क की दुर्दशा शुरू हो गई है। बिहार, झारखंड सहित बंगाल को जोड़ने वाली अति महत्वपूर्ण सड़क पर बने बड़े-बड़े गड्ढे बिहार में बिगड़ी यातायात व्यवस्था की तस्वीर बयां करने लगी है। इस सड़क के बाजारों में खासकर सड़क पूरी तरह गड्ढे का रूप ले लिया है। पुनसिया बाजार, रजौन बाजार के अलावे कटियामा, राजावर, सांझा, धौनी मोड़ आदि जगहों पर तो यह सड़क जगह-जगह अपना अस्तित्व ही खो चुका है। इ...