गंगापार, नवम्बर 9 -- सीएचसी मेजा के अधीन बंद पड़े उपकेन्द्र जानकीगंज की मरम्मत कराकर अधीक्षक ने स्वास्थ्य सुविधा शुरू करा दी। स्थानीय स्तर पर स्वास्थ्य सुविधा मिलने से जानकीगंज मेजारोड के लोगों में खुशी है। मेजारोड बाजार के राजेश कुमार ने बताया कि जानकीगंज स्थित स्वास्थ्य उपकेन्द्र कई वर्षो से लावारिस था। जिसे सीएचसी के अधीक्षक डा समीम अख्तर ने शुरू करा दिया। उधर स्वास्थ्य उपकेन्द्र सलैयाखुर्द, भुसका काफी दिनों से बंद पड़ा था। स्वास्थ्य विभाग की कार्यकत्री गांव में किसी एक स्थान पर बैठकर स्वास्थ्य सुविधा से मिलने वाले लाभ लोगों को बताती रही। अब सभी बंद पड़े स्वास्थ्य केन्द्रों पर एएनएम समय पर बैठेंगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...