संभल, जून 14 -- थाना बनियाठेर क्षेत्र के गांव भुलावई में एक सांड तालाब में दलदल होने के कारण फंस गया। बजरंगदल कार्यकर्ताओं ने गांव पहुंचकर काफी मशक्कत के बाद सांड को बाहर निकाला। गांव भुलावई में शुक्रवार की सुबह एक सांड गांव के तालाब में चला गया। तालाब में दलदल होने के कारण वह वहां जाकर फंस गया। वह निकलने का काफी प्रयास कर रहा था, लेकिन वह निकल नहीं पा रहा था। जब इसकी जानकारी बजरंगदल कार्यकर्ताओं को हुई तो वह मौके पर पहुंच गए। वह आनन फानन में मौके पर पहुंचे और सांड को निकालने का कार्य शुरू कर दिया। करीब दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद सांड को तालाब से बाहर निकाला जा सका। इसके बाद सांड काफी देर तक बाहर आकर बैठा रहा। इस दौरान विकास शर्मा, निहाल सिंह, ऋतिक शर्मा, अनेक पाल, विकास भारद्वाज प्रखंड संयोजक बजरंग दल बनिया खेड़ा, अनेक पाल मौर्य, अमरक...