भभुआ, जून 15 -- पेज तीन की खबर बद्री भवानी पेट्रोल पम्प के पीछे से शव बरामद भभुआ। शहर के पश्चिमी छोर स्थित बद्री भवानी पेट्रोल पम्प के पीछे स्थित सुअरा नदी के किनारे से नगर थाना पुलिस ने एक शव बरामद किया हैं। मृतक 25वर्षीय संदीप कुमार शहर से सटे नई बस्ती सेमरिया निवासी वशिष्ठ खरवार का पुत्र बताया गया है। सूचना पर पहुंचे नगर थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। नगर थानाध्यक्ष ने बताया कि युवक के शरीर पर कोई जख्म नही पाया गया। शव को देखने से लगता है कि लू लगने से मौत होना प्रतित होता है। नगर थाना पुलिस मामले की जांच कर कानुनी कार्रवाई कर रही है। हि.प्र.

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...