रिषिकेष, जुलाई 10 -- ऋषिकेश में आश्रम धर्मशाला प्रबंधन समिति ने गुरुवार को बदरी केदार मंदिर समिति के नवनियुक्त सदस्य श्रीनिवास पोस्ती का स्वागत किया। श्रीनिवास पोस्ती ने कहा कि इस वर्ष अभी तक चारधाम यात्रा सफलतापूर्वक संचालित हो रही है। यात्रा को श्रद्धालुओं के लिए और अधिक सुगम और सुविधाजनक बनाने के लिए निरंतर प्रयास हो रहे हैं। गुरुवार को भगवान आश्रम में आयोजित कार्यक्रम में चारधाम यात्रा हकूकदारी महापंचायत के उपाध्यक्ष पंडित विनोद शुक्ला और महामंत्री हरीश डिमरी का भी सम्मान किया गया। आश्रम धर्मशाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष अभिषेक शर्मा ने कहा कि उत्तराखंड की अर्थव्यवस्था में चारधाम यात्रा की महत्वपूर्ण भूमिका है। चार धामयात्रा उत्तराखंड की पहचान है और इसकी सफलता राज्य के आर्थिक विकास के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है। उन्होंने ऋषिकेश में यात्...