चमोली, अगस्त 28 -- संयुक्त बद्रीश संघर्ष समिति के नेतृत्व में बुधवार को 13 हितधारकों का प्रतिनिधि दल देहरादून के लिए रवाना हुआ। भगवान बद्री विशाल का चरणामृत पिलाकर, बद्रीनाथ वासियों ने दल को फूल मालाओं और पटका पहनाकर विदाई दी। दल 29 अगस्त को शासन के प्रमुख सचिव आवास के साथ बैठक करेगा। बदरीनाथ के माणा, बामणी, पड़ा समाज के तीर्थ पुरोहित, व्यापारी मास्टर प्लान व प्राधिकरण के विरोध में 24वें दिन भी आंदोलन में जुटे रहे। समिति प्रवक्ता मनदीप भंडारी ने बताया कि जिलाधिकारी चमोली के साथ पूर्व हुई बैठक सकारात्मक रही है, इसलिए सभी को शासन स्तर से सकारात्मक फैसले की उम्मीद है। इस अवसर पर गौरव पंचभैया , भगत कन्नी, राघव पंवार , भारत मेहता , विनोद नवानी , कौशल भंडारी , धीरज मेहता, विनीत पंवार सहित अन्य लोग उपस्थित रहे ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से...