मथुरा, अक्टूबर 12 -- श्रीकृष्ण जन्मभूमि मुक्ति न्यास के सहयोग से श्रीकृष्ण जन्मभूमि के मूल गर्भ स्थल को मुक्त कराकर वहां भव्य मंदिर निर्माण के संकल्प के साथ 11 अक्तूबर से एक विशेष धर्मयात्रा श्री बद्रीनाथ धाम से शुरू होग गई। यह यात्रा 16 अक्तूबर को मथुरा पहुंचकर संपन्न होगी। यहां न्यास के बैनर तले यात्रियों का स्वागत किया जाएगा। श्रीकृष्ण जन्मभूमि मुक्ति न्यास के अध्यक्ष एवं श्रीकृष्ण जन्मभूमि-शाही ईदगाह प्रकरण के हिंदू पक्षकार महेंद्र प्रताप सिंह एडवोकेट ने कहा कि अयोध्या और काशी के बाद अब मथुरा की बारी है। उन्होंने बताया कि धर्मयात्रा का स्वागत मथुरा आगमन पर श्रीकृष्ण जन्मभूमि मुक्ति न्यास के बैनर तले स्वयं वे करेंगे। श्रीकृष्ण जन्मभूमि मुक्ति न्यास के सहयोग से निकाली जा रही यात्रा का नेतृत्व भारतीय संयुक्त धर्म संसद के राष्ट्रीय अध्यक्...