चमोली, दिसम्बर 16 -- बद्रीनाथ वन प्रभाग के मध्य पिंडर रेंज के जंगलों में पिछले तीन दिनों से लगातार आग लगी हुई है, जिस पर वन विभाग अभी तक पूरी तरह काबू नहीं पा सका है। समय से पहले जंगलों में आग लगने का प्रमुख कारण क्षेत्र में बारिश का न होना बताया जा रहा है। थराली के सूना गांव के निकट वन विभाग के जंगल पिछले तीन दिनों से धधक रहे हैं, जिससे लाखों रुपये की बहुमूल्य वन संपदा जलकर राख हो गई है। जंगलों में लगी आग से न केवल पर्यावरण को भारी नुकसान पहुंच रहा है, बल्कि वन्यजीवों के प्राकृतिक आवास भी प्रभावित हो रहे हैं। बद्रीनाथ वन प्रभाग के रेंज अधिकारी मनोज देवराड़ी ने बताया कि आग पर काबू पाने के लिए विभागीय टीमें लगातार प्रयास कर रही हैं। दुर्गम क्षेत्र और शुष्क मौसम के कारण राहत कार्यों में कठिनाइयां आ रही हैं, फिर भी आग को जल्द नियंत्रित करने क...