मुंगेर, सितम्बर 27 -- जमालपुर। निज प्रतिनिधि दुर्गा पूजा में शराब तस्कर सक्रिय है। ट्रेन से रोज शराब की खेप ढोयी जा रही है। हालांकि तस्करों के विरुद्ध आरपीएफ और जीआरपी पुलिस अभियान चला रखी है, बाजवूद इसके कई ऐसे तस्कर माफिया है, जो इनकी नजर से बच निकलकर शहर में शराब की खेप लाने और बेचने में जुटे हैं। इधर, शुक्रवार को ईस्ट कॉलोनी थाना पुलिस ने गुप्त सूचना पर बद्दीपाड़ा मोहल्ला में छापेमारी की, तथा तीन तस्कर को मौके पर दबोच लिया। हालांकि इस तस्कर पुलिस को चकमा देकर भागने में सफल हो गया है। पुलिस ने गिरफ्तार तस्करों से करीब 11.16 लीटर विदेशी शराब भी बरामद की है। इस बावत एसएचओ संजीत कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना पर बद्दीपाड़ा में छापेमारी की गयी। तथा एक विशेष स्थान पर तीन को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार तस्करों में नयागांव डीएसपी कोठी के समीप नि...