बांदा, दिसम्बर 2 -- बांदा। संवाददाता बदौसा में ब्लॉक मुख्यालय बनाने के लिए संघर्ष समिति ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा है। बदौसा ब्लॉक बनाओ संघर्ष समिति के पदाधिकारी संतोष मिश्र के नेतृत्व में सदस्यों ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। कहा कि उच्च न्यायालय के आदेश के आधार पर बदौसा की पुरानी तहसील भवन व अन्य रकबा ब्लॉक कार्यालय के संचालन तथा स्थाई भवन निर्माण की पूर्ति करता है। आवश्यक कार्यवाही की जाए। पदाधिकारियों ने कहा कि 26 अप्रैल को बदौसा के समस्त व्यापारिक प्रतिष्ठान ब्लॉक बचाओ के समर्थन में बंदी रखी। उन्होंने एसडीएम अतर्रा के आश्वासन पर बंदी खोली थी। इसके बाद तहसीलदार ने विस्तृत रिपोर्ट मुख्यमंत्री जनसुनवाई पोर्टल में दी थी। इस दौरान बड़ी संख्या में संघर्ष समिति के पदाधिकारीगण संतोष मिश्रा के साथ मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति...