बांदा, मार्च 17 -- बदौसा (बांदा), संवाददाता। नरैनी क्षेत्र स्थित उच्च प्राथमिक विद्यालय बरछा-ब कंपोजिट का एक वीडियो सोमवार को सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। वायरल वीडियो में नौनिहाल हाथ में झाड़ू लिए परिसर को साफ करते दिखाई दे रहे हैं। हालांकि, हिन्दुस्तान ऐसे किसी वायरल वीडियो की पुष्टी नहीं करता है। होली की छुट्टियों के बाद सोमवार को नरैनी स्थित उच्च प्राथमिक विद्यालय बरछा-ब कंपोजिट खुला तो परिसर में पेड़ से गिरे पत्ते और काफी कूड़ा एकत्र था। बताया जा रहा है कि सफाईकर्मी के न आने पर विद्यालय के शिक्षकों ने नौनिहालों को पढ़ाने से पहले उनके हाथ में झाड़ू थमा दी। नौनिहालों से पूरे परिसर में झाड़ू लगवाई। करीब दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद जब नौनिहालों ने पूरा परिसर चकाचक कर लिया, तब उन्हें पढ़ाया गया। नौनिहालों के विद्यालय परिसर में झाड़ू लगाने ...