बांका, जून 3 -- शंभूगंज (बांका), एक संवाददाता। प्रखंड क्षेत्र के रामचुआ पंचायत स्थित सहरोय गोयड़ा गांव के एक किसान की सोमवार की शाम बदुआ नदी के गहरे पानी में डूबने से मौत हो गई। मृतक विष्णुदेव यादव (55) उक्त गांव के रहने वाले थे। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। गांव में शोक की लहर दौड़ पड़ी। मृतक के पत्नी उषा देवी सहित अन्य ने बताया कि घटना की शाम भैंस को बदुआ नदी की पानी से मवेशी को बाहर निकालने का काम किया जा रहा था। जहां पानी से भरा नदी की खाई में अचानक किसान का पैर फिसल गया। लेकिन गहरे खाई में पैर धंसने से उक्त किसान बेवस हो गए। कुछ देर तक पानी में डूबे रहने से उक्त किसान ने दम तोड़ दिया। स्थानीय लोगों ने उक्त पशुपालक को नदी से बाहर निकालने का प्रयास किया। तब तक किसान की मौत हो चुकी थी। पीड़ित परिजनों ने बताया कि जीविका का एक म...