बांका, सितम्बर 3 -- बेलहर(बांका)/ निज प्रतिनिधि प्रखंड क्षेत्र के बदुआ डैम पर विभिन्न गांवों के किसानों ने पूर्वी नहर चालू कर पानी देने की मांग को लेकर सिंचाई विभाग के खिलाफ प्रदर्शन किया। साहबगंज, चित्रसेन, वीर गांव, तिलकपुर, मटिहानी, भोजपुर, मंझली, राजारामपुर, बाबू रामपुर, महेशा, बीजीखोरबा, चंदन नगर आदि के एक सौ किसानों ने प्रदर्शन में भाग लिया। घोड़बहियार पंचायत के मुखिया रामानंद पंडित, पूर्व मुखिया राजहंस पंडित, किसान गोपाल पंडित, प्रवीण पंडित, सुजीत कुमार साह, निरंजन पंडित, शिवन यादव, धारो यादव, वीरेंद्र पंडित, संजय यादव, विकास यादव, बालदेव पंडित, राजेश यादव, अजय यादव, कारू यादव, धर्मेंद्र कुमार आदि ने बताया की बदुआ डैम का पूर्वी नहर के फाटक में खराबी आ जाने के कारण पिछले एक महीने से पूर्वी नहर बंद पड़ा है। जिसे मरम्मती कराकर चालू कर...