बदायूं, जून 25 -- झांसी-लालकुआं समर स्पेशल ट्रेन 04181/04182 का स्टॉपेज बदायूं स्टेशन पर भी होगा। झांसी से लालकुआं जाने वाली समर स्पेशल ट्रेन संख्या 04181 मंगलवार रात 8:42 पर झांसी से लालकुआं को रवाना होगी। बुधवार सुबह छह बजे यह ट्रेन बदायूं स्टेशन पर आएगी। यह ट्रेन यहां पांच मिनट रुकेगी। वहीं, वापसी में यहीं ट्रेन लालकुआं से झांसी के लिए बुधवार दोपहर 12:20 पर रवाना होकर शाम पौने चार बजे बदायूं स्टेशन पर पहुंचेगी। इस ट्रेन के संचालन से मध्य प्रदेश,उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड आने-जाने वाले यात्रियों को इसका लाभ मिलेगा। झांसी-लालकुआं के लिए जाने वाली ट्रेन संख्या 04181 और लालकुआं-झांसी जाने वाली ट्रेन संख्या 04182 का दोनो ओर से बदायूं स्टेशन पर पांच मिनट का ठहराव होगा। झांसी-लालकुआं समर स्पेशल ट्रेन दोनों ओर से सात-सात फेरों में चलेगी। इस ट्र...