मेरठ, नवम्बर 12 -- रोहटा। रोहटा थाना क्षेत्र के गांव ख्वाजमपुर माजरा में भदौई पुलिस ने दबिश देकर एक मकान से किशोरी को बरामद कर लिया। पुलिस मकान मालिक आरोपी युवक को भी हिरासत में लेकर चली गई। पुलिस के साथ किशोरी के परिजन भी मौजूद थे। किशोरी से पूछताछ कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है। सोमवार शाम भदौई पुलिस ने रोहटा थाने में आकर बताया कि क्षेत्र के एक गांव से बीते दिनों किशोरी गायब हो गई थी। किशोरी के परिजन ने थाने में अज्ञात में गुमशुदगी दर्ज कराई थी। उसकी लोकेशन रोहटा थाना क्षेत्र के गांव ख्वाजमपुर माजरा में मिली। इसके बाद भदौइ की पुलिस ने स्थानीय पुलिस की मदद से एक मकान से किशोरी को बरामद कर लिया। पुलिस आरोपी मकान मालिक के बेट समेत किशोरी को अपने साथ लेकर चली गई। वहीं, थानाध्यक्ष अनुराग सिंह ने बताया कि भदौई पुलिस ने आकर किशोरी की गुमशुदगी...