बदायूं, दिसम्बर 5 -- बदायूं, संवाददाता। बरेली-मथुरा राष्ट्रीय राजमार्ग पर पैकेज थ्री एवं पैकेज-चार में फोरलेन बनाने का काम तेजी से जारी है। पैकेज-चार में पेड़ कटान का काम शुरू हो गया है। बरेली तक करीब 11 हजार पेड़ काटे जाएंगे। इसके बदले में 1.10 लाख पौधे निर्धारित स्थल पर लगाये जाएंगे। पेड़ कटान का काम वन निगम द्वारा किया जा रहा है। बरेली-मथुरा राष्ट्रीय राजमार्ग पर फोरलेन-चार पैकेज में बनाया जा रहा है। पैकेज-एक के तहत मथुरा से लेकर देवीनगर बाईपास हाथरस तक काम पूरा हो गया। यहां से कासंगज बाईपास तक पैकेज-दो के तहत काम जारी है। यहां से शुरू होकर पैकेज-तीन चंदननगर तक आता है और पैकेज-चार यहां से शुरू होकर बरेली प्रस्तावित रिंग रोड तक जाएगा। इस पैकेज में 38.5 किलोमीटर शामिल हैं। बदायूं जनपद के तहत आने वाले पैकेज-तीन एवं चार में एनएचएआई द्वारा ...