बदायूं, जुलाई 19 -- बदायूं, संवाददता। बरेली-मथुरा राष्ट्रीय राजमार्ग पर एनएचएआई ने पैकेज थ्री के बाद पैकेज-चार में काम शुरू कराने की तैयारी कर दी है। इन दिनों चौड़ीकरण की जद में आने वाले पेड़ काटे जा रहे हैं। पेड़ कटने के बाद फोरलेन बनाने का काम शुरू कर दिया जायेगा। ओवरब्रिज एवं बाईपास का काम पहले शुरू कराने की तैयारी है। एनएचएआई द्वारा पैकेज-चार में चंदननगर से बरेली तक 37 किलोमीटर में दो ओबरब्रिज एवं तीन बाईपास बनाये जाएंगे। पैकेज-चार में एक रेलवे ओवरब्रिज मलगांव पर बनाया जाएगा। मलगांव से एक बाईपास भी निकलेगा। बिनावर एवं दियोचरा भमोरा से भी बाईपास निकाला जाएगा। बरेली में रामगंगा तिराहे पर एक ओवरब्रिज प्रस्तावित है। पैकेज-चार के लिए रिंग रोड चौबारी के पास मिलाकर पूरा कर देंगे। रेलवे ओवरब्रिज एवं बाईपास बनने से बरेली एवं मथुरा, आगरा की ओर ...